मोदी सरकार में देश में आई विकास की बयार-प्रेम,60 वर्षों की वंशवाद से बेहतर है 9 वर्षों का राष्ट्रवाद

विज्ञापन

पटना।बिहार भाजपा के वरीय नेता,पूर्व कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में विकास की बयार लाई गई है। उन्होंने माना कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने 9 वर्षों के शासनकाल में देश को विकास का नवरत्न दिया है। इसलिए भारत तेजी से बढ़ती विश्व की अर्थव्यवस्था,विश्व की सामरिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। उनका मानना है कि 2014 से पहले 59.4 प्रतिशत शौचालय थे वही आज देश में 100 प्रतिशत शौचालय बने। साथ ही एलपीजी गैस कनेक्शन 2014 से पहले 13 करोड़ थे जो आज 31 करोड़ हो गए।
उनका मानना है कि इंटरनेट यूजर 2014 से पहले 25 करोड़ थे आज 85 करोड़ हो गये जबकि ऑप्टिकल फाइबर 2014 से पहले मात्र 7 पंचायतों में थी लेकिन आज 2 लाख से अधिक पंचायतों में है। साथ ही ब्रॉडबैंड यूजर्स 2014 से पहले 6 करोड़ थे तो आज 80 करोड़ यूजर हो गए। इसी तरह देश में विश्वविद्यालय 2014 से पहले 723 थे आज 1113 विश्वविद्यालय हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज 2014 से पहले 387 थे आज 648 हो गए। एम्स देश में 2014 से पहले मात्र 7 थे आज 22 एम्स बन गए। आईआईटी 2014 से पहले 8 थे आज देश में 23 आईआईटी कॉलेज है। हवाई अड्डे 2014 से पहले 74 थे आज 148 हो गए। सड़क निर्माण 2014 से पहले 4,260 किलोमीटर थे आज 13,327 किलोमीटर हो गए। उनका दावा है कि रक्षा निर्यात 2014 से पहले 900 करोड़ रुपए थे आज बढ़कर के ₹14,000 करोड़ हो गए। मोबाइल फोन निर्यात 2014 से पहले 0 आज 85 हजार करोड़ रुपए का हो गया। उनका सोच है कि फर्क साफ है। 60 वर्षों की वंशवाद से 9 वर्षों का राष्ट्रवाद बेहतर है।

More From This Category

जदयू की प्राथमिकता बिहार की हिस्सेदारी है या केवल सत्ता में भागीदारी: चित्तरंजन

पटना।राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन दल के अन्य प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी,सारिका पासवान,प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अरुण यादव के साथ आज यहाँ पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की तरह जदयू भी अब बिहार को विशेष...

बिहार की प्रतिभा और पहचान को नया आयाम देगी फिल्म प्रोत्साहन नीति

पटना।कैबिनेट की बैठक में बिहार राज्य फ़िल्म प्रोत्साहन नीति पर मुहर लगा दी गई।कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सह कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म नीति...

अगस्त के महीने में किसान वैज्ञानिक तकनीक से गाजर, शलजम, फुलगोबी,पालक और धनिया लगाकर प्राप्त कर सकते हैं बेहतर उत्पादन और मुनाफा- वैज्ञानिक

समस्तीपुर। बिहार के किसान अगस्त के महीने में अपने खेतों में वैज्ञानिक तकनीक से गाजर,शलजम, फुलगोबी,पालक और धनिया लगाकर बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। स्थानीय बाजारों में गाजर,शलजम,फुलगोबी,पालक और धनिया का भाव भी लगभग सालों भर...

नीति आयोग की रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष आर्थिक सहायता की मांग को करता है औचित्य प्रदान:विजय

पटना।मंगलवार को जनता दल यू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी ने सूबे के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम जनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। मौके पर...

युवाओं को रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देकर अग्रणी बिहार का निर्माण कर रही है एनडीए सरकार :अरविन्द

पटना।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि सरकारी नौकरियों से युवाओं के भविष्य संवारने में एनडीए सरकार रिकॉर्ड बना रही है। साथ ही आगामी समय में 12 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार। उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती,दरोगा भर्ती के जरिए और...

लोकसभा की तरह विधानसभा में भी तीन गुना सीट जीतने का संकल्प लें जिलाध्यक्ष: डॉ. अखिलेश

पटना।लोकसभा चुनाव के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मैराथन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला से आए अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ...

संवाददाताओं 3 घंटे इंतजार करते रहे पिछले दरवाजे से निकल गये जिला प्रभारी मंत्री, मिडिया मे नाराजगी

समस्तीपुर।बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार के आगमन पर समस्तीपुर प्रशासन द्वारा पत्रकारों को यह कह कर बुलाया गया था कि 20 सुत्री की बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से बात करेंगे।इसके लिए लगभग...

जनता के सहयोग से कुशासन की सरकार को उखाड़ फेकेंगे-अखिलेश, युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

पटना। बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिरकत कर रहे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कुशासन की सरकार को बिहार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उखाड़ फेंकेंगे।...

किसानों के हित में जारी योजनाओं को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री से मिले सचिव

पटना।केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से राजकीय अतिथिशाला पटना में कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शिष्टाचार मुलाकात की।साथ ही बिहार द्वारा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।साथ ही राज्य में कृषि विभाग द्वारा के हित में संचालित...

दृढ़ता,साहस एवं ईमानदारी के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले थे नेता,राजद कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की मनाई गई पुण्यतिथि

पटना।राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं युवा तुर्क चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जगदानन्द सिंह ने...

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Anand Infotainment