ग्राम चौपाल कार्यक्रम सहित हर बूथ चार यूथ का गठन के लिए युवा राजद ने किया जिला प्रभारी मनोनीत

विज्ञापन

पटना।बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने 41 जिलों के लिए जिला प्रभारी की नियुक्ति की है।साथ ही इस बात का निर्देश दिया गया है कि जिला प्रभारी 15 जनवरी तक हर बुथ चार युथ का कमेटी गठन कर सूची को प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करें।
इस आशय की की जानकारी देते हुए प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि युवा राजद की ओर से पहले चरण के ग्राम चौपाल कार्यक्रम के बाद 23 दिसंबर 2023 चौधरी चरण सिंह के जयंती के अवसर पर युवा राजद की ओर से दूसरे चरण का ग्राम चौपाल कार्यक्रम शुरू किया गया है।इसमें केंद्र सरकार से देश भर में जातीय जनगणना कराने,कमर तोड़ महंगाई ,बेरोजगारी,नई शिक्षा नीति के माध्यम से गरीबों शोषितों, वंचितों दलितों,आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उच्च शिक्षा से रोकने की साजिश चल रही है। उन्होंने बताया कि उसे आमलोगों और युवाओं के बीच ग्राम चौपाल लगाकर युवा राजद बताने का कार्य कर रहा है।साथ ही महागठबंधन सरकार के द्वारा युवाओं के हित में जो किया जा रहे हैं और माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवाओं के हित में ग्राम चौपाल लगाया जा रहा जिसमें युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी होती है।
उन्होंने 41 सदस्यों की सूची जारी करते हुए बताया कि निम्नलिखित को विभिन्न जिलों का प्रभारी बनाया गया है।

बिहार सरकार के ऐतिहासिक उपलब्धियों से ध्यान भटकाने के लिए अफवाहों और तथ्यहीन खबरों को दी जा रही है हवा
पटना/बिहार।राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि बिहार की इंडिया गठबंधन सरकार के ऐतिहासिक उपलब्धियों से ध्यान भटकाने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है और तथ्यहीन खबरों को हवा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने पिछले सत्रह महीने में जिस प्रकार लगभग पांच लाख लोगों को नौकरी एवं चार लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम किया गया। साथ ही राज्य में जातीय गणना कराकर उसके आधार पर आरक्षण व्यवस्था लागू करने के साथ हीं सभी जाति,धर्मों और वर्गों के गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता देकर जो ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है जो भाजपा को पच नहीं रहा है।इसलिए इन उपलब्धियों से ध्यान भटकाने के लिए प्लांटेड स्टोरी के माध्यम से तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है और तथ्यहीन खबरों को हवा दी जा रही है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार के नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने का जो संकल्प लिया था उसे मूर्त रूप देने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन सरकार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों पटना में हुए इंवेस्टर मीट में देश और विदेश के बड़े-बड़े औद्योगिक समूहों द्वारा बिहार में उद्योग लगाने के लिए सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।उनका कहना है नई टूरिज्म पौलिसी बनाई गई है। बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए निर्माण, कृषि, सिंचाई एवं आइटी सेक्टर में तेजी से काम हो रहा है।
उन्होंने दावा किया कि प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली रेलवे और सेना में बहाली पर रोक लगा दी गई है जबकि तेजस्वी के वादे के अनुरूप चार लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देकर नीतीश जी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक नया इतिहास रचने का काम किया है।
उनका कहना है कि नीतीश के नेतृत्व में जिस प्रकार बिहार सरकार ने एक मॉडल स्थापित किया है और राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया गठबंधन’ के रूप में एक सशक्त विकल्प खड़ा करने में अग्रणी भूमिका निभाई है जिससे भाजपा काफी घबराई और बौखलाई हुई है।इसीलिए बिहार सरकार और इसके घटक दलों के बारे में अफवाह फैला कर भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है जो कभी कारगर होने वाला नहीं है और 2024 में उसे भारी पराजय का सामना करना पड़ेगा।

More From This Category

जदयू की प्राथमिकता बिहार की हिस्सेदारी है या केवल सत्ता में भागीदारी: चित्तरंजन

पटना।राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन दल के अन्य प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी,सारिका पासवान,प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अरुण यादव के साथ आज यहाँ पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की तरह जदयू भी अब बिहार को विशेष...

बिहार की प्रतिभा और पहचान को नया आयाम देगी फिल्म प्रोत्साहन नीति

पटना।कैबिनेट की बैठक में बिहार राज्य फ़िल्म प्रोत्साहन नीति पर मुहर लगा दी गई।कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सह कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म नीति...

अगस्त के महीने में किसान वैज्ञानिक तकनीक से गाजर, शलजम, फुलगोबी,पालक और धनिया लगाकर प्राप्त कर सकते हैं बेहतर उत्पादन और मुनाफा- वैज्ञानिक

समस्तीपुर। बिहार के किसान अगस्त के महीने में अपने खेतों में वैज्ञानिक तकनीक से गाजर,शलजम, फुलगोबी,पालक और धनिया लगाकर बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। स्थानीय बाजारों में गाजर,शलजम,फुलगोबी,पालक और धनिया का भाव भी लगभग सालों भर...

नीति आयोग की रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष आर्थिक सहायता की मांग को करता है औचित्य प्रदान:विजय

पटना।मंगलवार को जनता दल यू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी ने सूबे के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम जनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। मौके पर...

युवाओं को रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देकर अग्रणी बिहार का निर्माण कर रही है एनडीए सरकार :अरविन्द

पटना।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि सरकारी नौकरियों से युवाओं के भविष्य संवारने में एनडीए सरकार रिकॉर्ड बना रही है। साथ ही आगामी समय में 12 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार। उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती,दरोगा भर्ती के जरिए और...

लोकसभा की तरह विधानसभा में भी तीन गुना सीट जीतने का संकल्प लें जिलाध्यक्ष: डॉ. अखिलेश

पटना।लोकसभा चुनाव के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मैराथन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला से आए अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ...

संवाददाताओं 3 घंटे इंतजार करते रहे पिछले दरवाजे से निकल गये जिला प्रभारी मंत्री, मिडिया मे नाराजगी

समस्तीपुर।बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार के आगमन पर समस्तीपुर प्रशासन द्वारा पत्रकारों को यह कह कर बुलाया गया था कि 20 सुत्री की बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से बात करेंगे।इसके लिए लगभग...

जनता के सहयोग से कुशासन की सरकार को उखाड़ फेकेंगे-अखिलेश, युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

पटना। बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिरकत कर रहे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कुशासन की सरकार को बिहार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उखाड़ फेंकेंगे।...

किसानों के हित में जारी योजनाओं को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री से मिले सचिव

पटना।केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से राजकीय अतिथिशाला पटना में कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शिष्टाचार मुलाकात की।साथ ही बिहार द्वारा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।साथ ही राज्य में कृषि विभाग द्वारा के हित में संचालित...

दृढ़ता,साहस एवं ईमानदारी के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले थे नेता,राजद कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की मनाई गई पुण्यतिथि

पटना।राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं युवा तुर्क चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जगदानन्द सिंह ने...

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Anand Infotainment