बिहार की प्रतिभा और पहचान को नया आयाम देगी फिल्म प्रोत्साहन नीति

विज्ञापन

पटना।कैबिनेट की बैठक में बिहार राज्य फ़िल्म प्रोत्साहन नीति पर मुहर लगा दी गई।कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सह कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म नीति के आने से राज्य में फ़िल्म सहित दृश्य-श्रव्य माध्यम के मनोरंजन उद्योग को खासी गति मिलेगी। उन्होंने माना कि फिल्म कला और उद्योग होने के साथ वैश्विक स्तर पर भारत के लिए ‘सॉफ्ट पावर’ उपकरण के रूप में काम करती हैं।इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म सहित मनोरंजन से जुड़े उद्यमों को बढ़ावा देने के बड़े पक्षधर रहे हैं।उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश में राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक पहचान को अपनी विशिष्टता के साथ देश और दुनिया के सामने ले जाने के हिमायती रहे हैं। इन दोनों की सोच का प्रतिबिंब लोग इस फिल्म नीति में देख सकते हैं ।
श्री सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार प्राकृतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहरों से सम्पन्न राज्य है। इसलिए लिहाजा नीतिगत समर्थन के जरिये राज्य के इन धरोहरों को शूटिंग गंतव्य के रूप में विकसित किया जा सकता है।इससे पर्यटन सहित अन्य उद्योगों पर अनुकूल असर तो होगा ही साथ ही प्रदेश की सकारात्मक छवि से देश और दुनिया के लोग परिचित हो सकेंगे।
उनका कहना है कि बिहार फ़िल्म प्रोत्साहन नीति देश की सबसे अद्यतन फ़िल्म नीतियों में से एक होगी। साथ ही देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक अनुदान भी मुहैया कराने जा रहे हैं। साथ ही 4 करोड़ रुपए तक का अनुदान फिल्मकारों को उपलब्ध कराएंगे, जबकि देश के अन्य किसी भी राज्य में अधिकतम अनुदान की राशि 2.5 करोड़ रुपए है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में बनने वाली फिल्मों के लिए हम लागत के 50 प्रतिशत तक की राशि का अनुदान उपलब्ध कराएंगे। साथ ही इस नीति में टीवी धारावाहिकों और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनने वाली फिल्मों के लिए भी 1 करोड़ और 3 करोड़ रुपए तक की राशि अनुदानित करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि राज्य की कहानी,पटकथा पर बनने वाली फिल्मों और राज्य के कलाकारों को फ़िल्म में काम देने पर भी हम विशेष अनुदान देने जा रहे हैं।उसी प्रकार फिल्मकार राज्य में 75 प्रतिशत से अधिक शूटिंग दिवस वाली फिल्मों के लिए विशेष अनुदान और प्रोत्साहन का लाभ ले पाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार फिल्म निर्माण से जुड़े सभी हितधारकों को ध्यान में रखते हुए राज्य में फिल्म के औद्योगिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पक्षों का सकारात्मक लाभ उठाने की मंशा से इसे लाने जा रही है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म सुविधा प्रकोष्ठ में फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि फिल्म प्रोत्साहन नीति का लक्ष्य अधिक से अधिक संख्या में मनोरंजन जगत के लोगों को बिहार में फ़िल्म निर्माण के लिए आकर्षित करना है।इसके लिए ‘एकल खिड़की सुविधा’ के माध्यम से उन्हें वांछित सुविधाएं मुहैया कराएंगे।इस नीति का उद्देश्य राज्य की अलग-अलग भाषाओं में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना भी है।साथ ही राज्य की प्रतिभाओं को भी विशेष प्रोत्साहन देंगे।देशभर के नामचीन फ़िल्म संस्थानों में पढ़ रहे युवाओं को वित्तीय सहायता देने के अलावा राज्य में फ़िल्म निर्माण से जुड़ी पढ़ाई और ट्रेनिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि बिहार से जुड़े कई लेखक, निर्देशक, कलाकार और टेक्नीशियन फिल्म जगत में हमारा मान बढ़ा रहे हैं।इस नीति के माध्यम से उनकी प्रतिभा और हुनर का लाभ राज्य को मिल पाएगा। साथ ही इस नीति के द्वारा सरकार फिल्म निर्माण से जुड़ी वित्तीय,ढांचागत और प्रक्रियागत अड़चनों को दूर करते हुए राज्य को फिल्म निर्माण का एक आकर्षक गंतव्य बनाना चाहती है ।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री के साथ कला-संस्कृति विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बाह्मरा भी मौजूद थीं।उन्होंने ने भी बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति को राज्य के आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य के लिए एक सराहनीय पहल बताया ।

More From This Category

जदयू की प्राथमिकता बिहार की हिस्सेदारी है या केवल सत्ता में भागीदारी: चित्तरंजन

पटना।राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन दल के अन्य प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी,सारिका पासवान,प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अरुण यादव के साथ आज यहाँ पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की तरह जदयू भी अब बिहार को विशेष...

अगस्त के महीने में किसान वैज्ञानिक तकनीक से गाजर, शलजम, फुलगोबी,पालक और धनिया लगाकर प्राप्त कर सकते हैं बेहतर उत्पादन और मुनाफा- वैज्ञानिक

समस्तीपुर। बिहार के किसान अगस्त के महीने में अपने खेतों में वैज्ञानिक तकनीक से गाजर,शलजम, फुलगोबी,पालक और धनिया लगाकर बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। स्थानीय बाजारों में गाजर,शलजम,फुलगोबी,पालक और धनिया का भाव भी लगभग सालों भर...

नीति आयोग की रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष आर्थिक सहायता की मांग को करता है औचित्य प्रदान:विजय

पटना।मंगलवार को जनता दल यू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी ने सूबे के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम जनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। मौके पर...

युवाओं को रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देकर अग्रणी बिहार का निर्माण कर रही है एनडीए सरकार :अरविन्द

पटना।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि सरकारी नौकरियों से युवाओं के भविष्य संवारने में एनडीए सरकार रिकॉर्ड बना रही है। साथ ही आगामी समय में 12 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार। उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती,दरोगा भर्ती के जरिए और...

लोकसभा की तरह विधानसभा में भी तीन गुना सीट जीतने का संकल्प लें जिलाध्यक्ष: डॉ. अखिलेश

पटना।लोकसभा चुनाव के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मैराथन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला से आए अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ...

संवाददाताओं 3 घंटे इंतजार करते रहे पिछले दरवाजे से निकल गये जिला प्रभारी मंत्री, मिडिया मे नाराजगी

समस्तीपुर।बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार के आगमन पर समस्तीपुर प्रशासन द्वारा पत्रकारों को यह कह कर बुलाया गया था कि 20 सुत्री की बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से बात करेंगे।इसके लिए लगभग...

जनता के सहयोग से कुशासन की सरकार को उखाड़ फेकेंगे-अखिलेश, युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

पटना। बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिरकत कर रहे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कुशासन की सरकार को बिहार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उखाड़ फेंकेंगे।...

किसानों के हित में जारी योजनाओं को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री से मिले सचिव

पटना।केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से राजकीय अतिथिशाला पटना में कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शिष्टाचार मुलाकात की।साथ ही बिहार द्वारा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।साथ ही राज्य में कृषि विभाग द्वारा के हित में संचालित...

दृढ़ता,साहस एवं ईमानदारी के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले थे नेता,राजद कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की मनाई गई पुण्यतिथि

पटना।राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं युवा तुर्क चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जगदानन्द सिंह ने...

मुख्यमंत्री ने पश्चिम चम्पारण,पूर्वी चम्पारण एवं गोपालगंज जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का लिया जायजा, गंडक बराज का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश

पटना।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण एवं गोपालगंज जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।साथ ही गंडक बराज का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण एवं समीक्षा के क्रम में...

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Anand Infotainment