जदयू की प्राथमिकता बिहार की हिस्सेदारी है या केवल सत्ता में भागीदारी: चित्तरंजन

विज्ञापन

पटना।राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन दल के अन्य प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी,सारिका पासवान,प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अरुण यादव के साथ आज यहाँ पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की तरह जदयू भी अब बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग से पीछे हटने लगी है। इसीलिए उसके नेताओं की भाषा बदलने लगी है। अब वे बोल रहे हैं कि विशेष दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज हीं दे दिया जाए।
उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज का मतलब यदि ‘मोदी मॉडल’ है तो इससे बिहार को कुछ विशेष हासिल होने वाला नहीं है। साथ ही यह केवल बिहार वासियों को गुमराह करने की कवायद समझी जाएगी।18 अगस्त 2015 को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार को 1 लाख 65 हजार करोड़ का विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी। उनका कहना है कि भाजपा और जदयू नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा घोषित विशेष पैकेज बिहार को मिल भी चुका है। हालांकि जिस 1लाख 25 हजार करोड़ के विशेष पैकेज बिहार को दिए जाने का दावा भाजपा और अब जदयू भी करने लगी है। उसमें 1 लाख 10 हजार करोड़ की योजनाएं तो यूपीए सरकार की हीं देन है। इसे खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हीं स्वीकार चुके हैं। उनका मानना है कि लगभग 19 वर्षों से नीतीश जी बिहार के मुख्यमंत्री हैं। साथ ही लगभग 16 साल से भाजपा बिहार सरकार में शामिल है और दस वर्षों से केन्द्र में एनडीए की सरकार है और प्रधानमंत्री द्वारा घोषित विशेष पैकेज भी बिहार को मिल चुका है।इसके बावजूद भी नीति आयोग द्वारा जारी इंडेक्स में बिहार सबसे निचले पायदान पर है तो फिर आंकड़ों में लुभावना लगने वाले ऐसे विशेष पैकेज से बिहार का विकास कैसे संभव है।इसलिए सही में जदयू की मंशा बिहार के विकास के प्रति नियत साफ है तो उसे केन्द्र पर दबाव बना कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए पहल करना चाहिए क्योंकि अभी हीं सुनहरा मौका है।
उनका कहना है कि इसमें नीति आयोग बाधक है तो अब तो नीति आयोग में बिहार के तीन -तीन मंत्री शामिल हैं। अभी संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है। साथ ही केन्द्र सरकार की नियत यदि साफ है तो इसी सत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा होनी चाहिए।अब यह जदयू को तय करना है कि वह बिहार की हिस्सेदारी चाहता है कि की राज भोगने के लिए केवल सत्ता में भागीदारी चाहता है।
याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश ने कहा था कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा उसी के साथ जायेंगे। साथ ही भाजपा के साथ जाने वक्त जदयू और भाजपा ने कहा था कि डबल इंजन की सरकार बनेगी तो बिहार का विकास काफी तेजी से होगा। लेकिन हकीकत यह है कि बिहार बँटवारे के बाद इन दोनों दलों ने ही एक साजिश के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज नहीं मिलने दिया था जबकि‘‘बिहार पुनर्गठन कानून 2000’’ में हीं स्पष्ट प्रावधान है कि बिहार की क्षति-पूर्ति के लिए विशेष प्रबंध किये जायेंगे। उसी क्रम में उतराखण्ड और छत्तीसगढ के गठन सम्बन्धी कानूनों में यैसा कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद उन्हें विशेष राज्य का दर्जा दिया गया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इस माँग का सही वक्त 2000 था जब झारखंड बिहार से अलग हुआ और उतराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था।
उन्होंने कहा कि उस समय केन्द्र मे एनडीए की सरकार थी जिसका प्रमुख घटक जदयू था और राज्य में राबड़ी देवी जी के मुख्यमंत्रित्व में राजद की सरकार थी। साथ ही झारखंड राज्य के औपचारिक गठन के पूर्व हीं 25 अप्रैल 2000 को हीं बिहार को बँटवारे से होने वाली क्षति-पूर्ति की भरपाई करने के लिए बिहार विधानसभा से सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया था। झारखंड राज्य के औपचारिक रूप से बिहार से अलग होने के बाद 28 नवम्बर 2000 को बिहार के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग की थी। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने के लिए तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री नीतीश कुमार जी के संयोजकत्व में एक कमिटी का गठन कर दिया गया। पर कमिटी की कभी बैठक हीं नही बुलाई गई। 3 फरवरी 2002 को को दीघा सोनपुर पुल के शिलान्यास के अवसर पर पटना के गांधी मैदान मे आयोजित सभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के समक्ष हजारों बिहारवासियों के उपस्थिती में तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग दुहराई गई जिस पर प्रधानमंत्री ने तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में माँग को वाजिब करार देते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया था। लेकिन दिल्ली लौटने के क्रम में हवाई अड्डा पहुँचते ही प्रधानमंत्री विशेष राज्य का दर्जा के बजाय विशेष पैकेज की बात करने लगे। पुनः राजद सरकार द्वारा हीं 2 अप्रैल 2002 को बिहार विधान सभा से सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग दुहराई गई। साथ ही 16 मई 2002 को राजद के नोटिस पर नियम 193 के तहत लोकसभा में चर्चा हुई जिसमें सभी दलों ने बिहार का पक्ष लिया लेकिन पुरे चर्चा के दौरान नीतीश अनुपस्थित रहे।
केन्द्र की तत्कालीन एनडीए सरकार द्वारा विशेष राज्य का दर्जा सम्बन्धी फाईल को तो ठंढे बस्ते मे तो डाल ही दिया गया विशेष पैकेज भी नही दिया गया। इतना ही नहीं सामान्य रूप से मिलने वाली केन्द्रीय राशि भी बिहार को नहीं दी गई। लेकिन जब केन्द्र में यूपीए की सरकार बनी जिसमे राजद भी शामिल थी तो राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के पहल पर बिहार को 1 लाख 44 हजार करोड़ का पैकेज मिला। ग्यारहवें वित्त आयोग (2007-2012) द्वारा 36,071 करोड़ और बारहवें वित्त आयोग ( 2012 – 2017 ) द्वारा 75,646 करोड़ रूपए बिहार को दिया गया। शिक्षा मद में 2, 683 करोड़ और स्वास्थ्य मद में 1819 करोड़ रूपए दिये गए। यूपीए सरकार में सड़क निर्माण के लिए 64,752 करोड़ रूपए बिहार को मिला। बीआरजीएफ में बिहार के 38 जिलों में 36 जिलों को शामिल किया गया। राजीव गाँधी ग्रामीण विधुतीकरण योजना के तहत बिहार के 44,872 चिरागी गाँवों को शामिल कर जिन गाँवों में बिजली नहीं गई थी वहाँ बिजली पहुँचाया गया और जहाँ पहले से थी वहाँ जीर्ण-शीर्ण तार और पोल को बदला गया। फूड फॉर वर्क,मनरेगा,पीएमजीएसवाई,सर्व शिक्षा अभियान,एनआरएचएम जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रचुर मात्रा में बिहार को धन उपलब्ध कराया गया। साथ ही बिहार में रेलवे का तीन-तीन कारखाने खोले गए। हकीकत यह है कि जब केन्द्र में यूपीए की सरकार थी तो बिहार को लगभग वो सारी सुविधाएं दी गई थी जो विशेष राज्य के दर्जा में मिलता है। केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में बगैर किसी शर्त के केन्द्रांश की राशि 90 प्रतिशत होती थी जबकि मोदी जी की सरकार में विभिन्न शर्तों के साथ केन्द्रांश की राशि को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। यूपीए एक में तो केन्द्र द्वारा इतनी राशि दी गई कि बिहार सरकार को कुछ मांगने की जरूरत हीं नहीं पड़ी।नीतीश के प्रथम कार्यकाल ( 2005 – 2010) में बिहार में जो बदलाव देखा गया दरअसल वह केन्द्र की यूपीए एक सरकार की देन थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, संजय यादव , डॉ प्रेम कुमार गुप्ता,प्रमोद राम एवं उपेन्द्र चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे।

Written by Ravi Anand

More From This Category

बिहार की प्रतिभा और पहचान को नया आयाम देगी फिल्म प्रोत्साहन नीति

पटना।कैबिनेट की बैठक में बिहार राज्य फ़िल्म प्रोत्साहन नीति पर मुहर लगा दी गई।कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सह कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म नीति...

अगस्त के महीने में किसान वैज्ञानिक तकनीक से गाजर, शलजम, फुलगोबी,पालक और धनिया लगाकर प्राप्त कर सकते हैं बेहतर उत्पादन और मुनाफा- वैज्ञानिक

समस्तीपुर। बिहार के किसान अगस्त के महीने में अपने खेतों में वैज्ञानिक तकनीक से गाजर,शलजम, फुलगोबी,पालक और धनिया लगाकर बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। स्थानीय बाजारों में गाजर,शलजम,फुलगोबी,पालक और धनिया का भाव भी लगभग सालों भर...

नीति आयोग की रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष आर्थिक सहायता की मांग को करता है औचित्य प्रदान:विजय

पटना।मंगलवार को जनता दल यू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी ने सूबे के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम जनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। मौके पर...

युवाओं को रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देकर अग्रणी बिहार का निर्माण कर रही है एनडीए सरकार :अरविन्द

पटना।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि सरकारी नौकरियों से युवाओं के भविष्य संवारने में एनडीए सरकार रिकॉर्ड बना रही है। साथ ही आगामी समय में 12 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार। उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती,दरोगा भर्ती के जरिए और...

लोकसभा की तरह विधानसभा में भी तीन गुना सीट जीतने का संकल्प लें जिलाध्यक्ष: डॉ. अखिलेश

पटना।लोकसभा चुनाव के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मैराथन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला से आए अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ...

संवाददाताओं 3 घंटे इंतजार करते रहे पिछले दरवाजे से निकल गये जिला प्रभारी मंत्री, मिडिया मे नाराजगी

समस्तीपुर।बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार के आगमन पर समस्तीपुर प्रशासन द्वारा पत्रकारों को यह कह कर बुलाया गया था कि 20 सुत्री की बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से बात करेंगे।इसके लिए लगभग...

जनता के सहयोग से कुशासन की सरकार को उखाड़ फेकेंगे-अखिलेश, युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

पटना। बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिरकत कर रहे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कुशासन की सरकार को बिहार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उखाड़ फेंकेंगे।...

किसानों के हित में जारी योजनाओं को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री से मिले सचिव

पटना।केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से राजकीय अतिथिशाला पटना में कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शिष्टाचार मुलाकात की।साथ ही बिहार द्वारा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।साथ ही राज्य में कृषि विभाग द्वारा के हित में संचालित...

दृढ़ता,साहस एवं ईमानदारी के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले थे नेता,राजद कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की मनाई गई पुण्यतिथि

पटना।राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं युवा तुर्क चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जगदानन्द सिंह ने...

मुख्यमंत्री ने पश्चिम चम्पारण,पूर्वी चम्पारण एवं गोपालगंज जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का लिया जायजा, गंडक बराज का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश

पटना।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण एवं गोपालगंज जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।साथ ही गंडक बराज का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण एवं समीक्षा के क्रम में...

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Anand Infotainment